रत्नाकर कुमार ने की ‘बहू का मायका’ की घोषणा, उत्तर प्रदेश में शुरू हुई शूटिंग
Entertainment/Bhojpuri : वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और दिग्गज फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘बहू का मायका’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न रमणीय लोकेशनों पर शुरू हो चुकी है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले बन रही है और इसे जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
‘बहू का मायका’ एक पारिवारिक कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें दर्शकों को एक नई तरह का सिनेमाई अनुभव मिलेगा। निर्माता रत्नाकर कुमार का कहना है कि फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों में घर कर जाएगी और उन्हें सोचने पर मजबूर कर देगी। उन्होंने कहा, “हम अपनी फिल्मों को साल के अंत तक पूरा करने में जुटे हुए हैं। नये साल में हम और भी बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आएंगे। फिलहाल, यह फिल्म एक अनोखी कहानी के साथ दर्शकों को भावनाओं और मनोरंजन का एक खास मिश्रण देगी।”
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में जय यादव और माही श्रीवास्तव नजर आएंगे। इनकी जोड़ी पहले ही दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना चुकी है। इनके साथ फिल्म में श्रुति राव, माया यादव, विनोद मिश्रा, परी सिंघानिया, मटरू, नीलम पांडे, अनूप अरोरा, रोहित सिंह, डॉ. ब्रिजेश कुमार यदुवंशी, और नीटू सिंह जैसे जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशक सचिन यादव हैं, जबकि पटकथा शशि कुमार पांडे ने लिखी है। डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) सावन कुमार प्रजापति हैं और संगीत साजन मिश्रा ने दिया है। निर्माता के तौर पर रत्नाकर कुमार और सह-निर्माता निवेदिता कुमार इस प्रोजेक्ट को संभाल रहे हैं।
रत्नाकर कुमार ने हाल ही में अपनी दो अन्य फिल्मों ‘कन्यादान’ और ‘पैसे वाली बहू’ की शूटिंग पूरी करने की घोषणा की थी। अब उन्होंने ‘बहू का मायका’ के साथ एक और दिलचस्प कहानी को दर्शकों के सामने लाने का वादा किया है।
इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और क्रू की मेहनत से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म एक खास अनुभव देने में सफल होगी। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा निर्मित यह फिल्म आने वाले दिनों में दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनने वाली है।