बिहारभाषा-साहित्यसमस्तीपुरसमाचार
डॉ लाभ की कृति “लक्ष्मी नारायण” का विमोचन
Samastipur: प्रसिद्ध गीतकार डॉ नरेश कुमार विकल की अध्यक्षता में आयोजित काव्य संध्या में स्थापित साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ द्वारा लिखित पुस्तक “लक्ष्मी नारायण” का विमोचन किया गया। समारोह का आयोजन कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्थान, समस्तीपुर में किया गया था।
मौके पर शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय, भुवनेश्वर मिश्र, प्रवीण कुमार चुन्नू,राम लखन यादव, दीपक कुमार श्रीवास्तव, रंजना लता, अनिता वर्मा,राज कुमार राय “राकेश”, परमानन्द प्रभाकर, डॉ रामसूरत प्रियदर्शी, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, विष्णु केडिया राकेश कुमार राय, आफताब समस्तीपुरी , डॉ तरुण व रमेश गौरीश आदि दर्जनों कवि, लेखक व अन्य उपस्थित थे।