समस्तीपुर: 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर समाहरणालय परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परीक्षा की विधि व्यवस्था और दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। बैठक में केंद्राधीक्षकों, जोनल और स्टेटिक दंडाधिकारियों को परीक्षा संबंधी जरूरी जानकारी दी गई।
समीक्षा बैठक का संचालन अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) राजेश सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा समस्तीपुर जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल सुनिश्चित करने के लिए जैमर, सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए श्रुति लेखक की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
परीक्षा संचालन के लिए कुल 18 जोनल दंडाधिकारियों और 35 स्टेटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए परीक्षा की शुचिता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को शुभकामनाएं भी दीं।
बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल, सिविल सर्जन और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।