ग्रामीण चिकित्सक संघ ने मासिक बैठक में प्रमाण पत्र वितरण कर बढ़ाया हौसला
बिहार प्रांतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक संपन्न
मनीष यादव संवाददाता, समस्तीपुर/शिवाजीनगर : बिहार प्रांतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की मासिक बैठक आज दिनांक 9 दिसंबर 2014 को शिवाजीनगर प्रखंड के मनरेगा भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ. सीता राम यादव ने की। इस बैठक में प्रखंड के प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान पूर्व में शिवाजीनगर के स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों का NIOS 15 पटना से निर्गत मूल एवं अंक प्रमाण पत्र गुम हो गया था। इस समस्या के समाधान के तहत, संगठन ने वंचित अभ्यर्थियों के लिए मूल प्रमाण पत्र की दूसरी प्रति NIOS 15 पटना से प्राप्त कराई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर के प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक की उपस्थिति में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ग्रामीण चिकित्सकों में उत्साह और संतोष का माहौल देखने को मिला। साथ ही इन्होंने सरकार से मांग की कि अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक को प्रशिक्षित किया जाय एवं प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण चिकित्सक को राज रजिस्टर खोलकर निबंधित करने का कार्य किया जाए तथा इन सबको सरकारी सेवा में नियुक्त की जाय।।
इस बैठक में डॉ. सीता राम यादव (प्रखंड अध्यक्ष), डॉ. दीपक कुमार (प्रखंड सचिव), डॉ. राम प्रसाद शर्मा (प्रखंड कोषाध्यक्ष), डॉ. सुमित कुमार (प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर), मो. अमान अल्लाह (स्वास्थ्य प्रबंधक शिवाजीनगर), डॉ. राज कुमार राकेश (प्रदेश अध्यक्ष), और डॉ. महादेव प्रसाद यादव (जिला समिति सदस्य) मौजूद रहे।
इसके अलावा, ग्रामीण चिकित्सकों में नेत्र भूषण पौदार, वीरेंद्र राम, गणेश मंडल, संजीव कुमार पोदार, अगनिदेव धीरन, दिलीप कुमार ठाकुर, पवन कुमार मंडल, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार यादव और दीपक कुमार भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में ग्रामीण चिकित्सकों के सामने आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की गई। साथ ही संगठन ने भविष्य में भी चिकित्सकों की सहायता और विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।