सहरसा : साईं धाम नया बाजार में चैती नवरात्र और चैती छठ पर्व के शुभ अवसर पर साईं बाबा का पवित्र पालकी यात्रा साईं भंडारा और साईं भजन संध्या का आयोजन गुरुवार को किया गया। साईं चाकर समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार बिट्टू ने बताया कि साईं महोत्सव कोरोना के कारण 2 साल से स्थगित था लेकिन अब सब कुछ सामान्य होने की वजह से साईं पालकी यात्रा एवं साईं महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर नया बाजार स्थित साईं धाम से पवित्र पालकी यात्रा सुबह 9:00 बजे नया बाजार से निकलकर नरियार रोड, हवाई अड्डा, न्यू कॉलोनी, सराही होते हुए नया बाजार धाम में समापन किया गया।वही प्रसाद वितरण,भंडारा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस अवसर पर पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर राज सिंह, पंकज कुमार, रमन कुमार वर्मा, संतोष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, प्रवीण सिंह, संजय सिंह,विक्की सिंह, रूपेश कुमार, शिवनाथ गुप्ता, रविंद्र जयसवाल, मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।