समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर और शिवाजीनगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में लिप्त सात किशोर समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। रात्रि गश्ती के दौरान विभूतिपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया। विभूतिपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार कश्यप ने इस मामले में बयान दर्ज कर प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
विभूतिपुर में गश्ती के दौरान 10 लोग गिरफ्तार
विभूतिपुर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान पहाड़पुर पानी टंकी के पास शराब के धंधे की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही चार किशोर झोला लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 4.620 लीटर अंग्रेजी शराब और 17 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में इन किशोरों ने खुलासा किया कि वे काली पूजा के मेले में शराब बेचने जा रहे थे और उनके अन्य साथी भी इस धंधे में शामिल हैं।
उनकी जानकारी पर पुलिस आलमपुर कोदरिया स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पास पहुंची, जहां और छह लोग शराब से भरे झोले लेकर खड़े थे। पुलिस को देख वे सभी भागने लगे, परंतु पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 7.920 लीटर अंग्रेजी शराब और 30 लीटर देसी शराब बरामद की गई।
शिवाजीनगर में 36 लीटर शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
इसी क्रम में, शिवाजीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मजरहिया गांव के पास से एक बाइक सवार को 36 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान घिवाही गांव के निवासी राजकुमार मुखिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
शराबबंदी के बावजूद धंधा जारी, पुलिस की कड़ी कार्रवाई
बिहार में शराबबंदी लागू है, फिर भी इस अवैध व्यापार का चलन जारी है। पुलिस के इस अभियान से यह स्पष्ट है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस का यह अभियान शराब माफिया और तस्करों के लिए एक सख्त संदेश है कि राज्य में शराबबंदी का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।