समस्तीपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वाहनों के ठहराव के निर्देश दिए गए, मतगणना कर्मियों और एजेंटों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के गाड़ियों के ठहराव के लिए स्थान निर्धारित किए गए। ट्रैफिक प्लान तय किया गया और ड्रॉप गेट निर्माण हेतु प्वाइंट निर्धारित किए गए। मतगणना कर्मियों और प्रवेक्षकों के रेंडमाइजेशन के पश्चात नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए स्थल चयन पर चर्चा की गई।
“समस्तीपुर कॉलेज के परिसर के डायग्राम निर्माण की निर्देश”
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को समस्तीपुर कॉलेज के परिसर का एक क्लियर डायग्राम बनाने का निर्देश दिया। मतगणना हेतु आवश्यक सामग्री की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए। मीडिया कर्मियों के बैठने के जगह और मतगणना के चक्रवार अपडेट के लिए चर्चा की गई।”
“बैठक में उपस्थित अधिकारी”
बैठक में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, निर्वाची पदाधिकारी उजियारपुर सह अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश वर्णवाल, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण एवं डीआईओ मनीष कृष्ण उपस्थित थे।”