समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सिलसिलेवार लूट की चार घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना और कुख्यात अपराधी मुकुल सहनी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। सरायरंजन में ग्रामीण बैंक लूटने के बाद भागते हुए अन्य तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह ने जिले में सनसनी फैला दी थी। मुकुल सहनी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था और वह ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही निवासी सूर्यनारायण सहनी का बेटा है। पुलिस ने उसके पास से एक मैगजीन सहित पिस्टल, दो जिंदा गोलियां और मोबाइल बरामद किया है।
इस गिरफ्तारी का ऐलान करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह गिरोह 25 मई 2023 को सरायरंजन में स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा को लूटने के बाद भागते समय जिले में सिलसिलेवार लूट की अन्य घटनाओं में भी शामिल था। इस दौरान सरायरंजन के एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने पटोरी थाना क्षेत्र में भी एक अन्य पेट्रोल पंप को लूट लिया था। वहां से निकलते ही मोहिउद्दीननगर में राहगीरों को भी लूटने की घटना को अंजाम दिया। इन घटनाओं के चलते पूरे जिले में आतंक का माहौल बन गया था। घटना के बाद जिले के एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया, जो लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी रही।
पुलिस ने इस दौरान लूट की इन घटनाओं में शामिल कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन गिरोह का सरगना मुकुल सहनी फरार था। विशेष टीम द्वारा लगातार प्रयासों के चलते गुरुवार सुबह ताजपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मुकुल सहनी दरजिनीया पुल के पास पिस्तौल लेकर किसी लूट की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर ताजपुर थानाध्यक्ष ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर योजना बनाई। पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की और उसे पिस्तौल और दो जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुकुल सहनी पर समस्तीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों जैसे ताजपुर, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर और दलसिंहसराय में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, जिले से सटे अन्य क्षेत्रों में भी उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। मुकुल के खिलाफ लूट, डकैती और अन्य संगीन अपराधों में शामिल होने के सबूत हैं, जिससे वह जिले में सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक बन गया है।
पुलिस ने इस सफलता के लिए विशेष टीम के सदस्यों की सराहना की है और ताजपुर थानाध्यक्ष व टीम को इनाम की राशि देने के साथ-साथ विशेष पुरस्कार देने की अनुशंसा की है। इस टीम में तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि अजीत कुमार, ताजपुर थाना अध्यक्ष पुअनि शनि कुमार मौसम, पुअनि शहबाज आलम, सिपाही गोल्डेन कुमार और रिजर्व गार्ड लक्ष्मण कुमार शामिल थे।