बिहारसमस्तीपुरसमाचार

समस्तीपुर पुलिस अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का किया खुलासा, 5 गिरफ्तार

अनिल ज्वेलर्स लूटकांडसमस्तीपुर : समस्तीपुर शहर में पिछले हफ्ते हुए बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स ”Anil Jewelers” लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के गहने और नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक बरामद गहनों की कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि लूटी गई नकदी का 50-60 प्रतिशत हिस्सा भी बरामद हुआ है।

मास्टरमाइंड का खुलासा
शुक्रवार को समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड सोनू साहनी है। उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कुछ बड़ा करने की फिराक में था और इसी उद्देश्य से उसने 15 सदस्यों का एक गिरोह बनाया। यह गिरोह राहगीरों को लूटने के अलावा योजनाबद्ध तरीके से बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगा।

सोनू ने बताया कि उसने अपने गिरोह के एक सदस्य को अनिल ज्वेलर्स की 20 दिनों तक रेकी करने को कहा। इसके बाद 23 नवंबर को शाम 6 बजे के बाद सोनू और उसके 8 साथियों ने तीन अलग-अलग बाइकों से अनिल ज्वेलर्स पर धावा बोला। पहले दो बदमाश दुकान में घुसे और सोने की चेन दिखाने का बहाना किया। दुकान बंद होने की बात सुनकर बाकी बदमाश भी अंदर आ गए और उन्होंने हथियार दिखाकर मालिक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। 15 मिनट तक चली लूटपाट में बदमाशों ने शोकेस में रखे गहने और गल्ले से नकदी लूट ली।

यह भी पढ़ें  'Meta The Dazzling Girl' दुनिया की पहली चेहराविहीन, भाषाविहीन फिल्म...

तत्पर पुलिस कार्रवाई
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बूढ़ी गंडक नदी की ओर भाग निकले, जहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या कम थी। हालांकि, समस्तीपुर पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी एक और ज्वेलरी शॉप लूटने की योजना बना रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें  बिहार में झुलसती गर्मी के दौरान स्कूल के समय में परिवर्तन

एसपी मिश्रा ने बताया कि गिरोह का सरगना सोनू पहले छोटी-मोटी लूटपाट करता था, लेकिन ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उसने बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए गिरोह का विस्तार किया।

पुलिस को सराहना
समस्तीपुर पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की वजह से इस बड़े लूटकांड का पर्दाफाश हो सका। पुलिस ने न केवल अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि लूटे गए माल का बड़ा हिस्सा भी बरामद कर लिया। यह पुलिस प्रशासन की एक बड़ी सफलता है।

यह भी पढ़ें  बिहार: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को बेहोश कर स्कॉर्पियो से कु'चलकर मा'रा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashok Ashq

Ashok ‘’Ashq’’, Working with Gaam Ghar News as a Co-Editor. Ashok is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button