Railway News: समस्तीपुर रेल मंडल ने आठ स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉल खोलने का निर्णय लिया है। रेलवे ने ई-ऑक्सन सूचना जारी की है, जिसके माध्यम से संचालकों का चयन होगा। थलवारा, कमतौल, सलौना, सकरी, चपटिया, मधुबनी, सीतामढ़ी में एक-एक और राजनगर में दो कैटरिंग स्टॉल का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ई-ऑक्सन आईआरईपीएस के वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रपत्र डालने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए रेलवे की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है, साथ ही ई-ऑक्सन प्रपत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
“पांच वर्षों के लिए मिलेगा लाईसेंस”
मंडल के इन स्टेशनों पर चयनित लोगों को ठेका के प्रारंभ होने की तिथि से अधिकतम पांच वर्षों के लिए कैटरिंग स्टॉल का लाइसेंस दिया जाएगा। आठ मई तक की तारीख निर्धारित की गई है जिसमें आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा। इसमें मैन्युअल टेंडर को मान्यता नहीं दी जाएगी। आवेदकों को ई-ऑक्सन के माध्यम से प्रपत्र जमा करने की सुविधा होगी, जिसकी समय सीमा बारह बजे तक है। रेलवे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अवसान करने की तिथि निश्चित है और कोई मैन्युअल टेंडर स्वीकार नहीं किया जाएगा।