समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत, “सिंघिया खुर्द” गांव में सोमवार की सुबह एक बच्चे का श’व चिमनी के पानी भरे गड्ढे में मिला। इस सूचना के प्राप्त होते ही, गांव के लोगों में सनसनी और अफ़सोस की लहर उमड़ी। उनका शोकपूर्ण संघर्ष देखते ही देखते बढ़ा। मृ’त बच्चे की पहचान गांव के ही वार्ड 15 निवासी धर्मेंद्र कुमार साह के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई।
कर्पूरीग्राम पुलिस ने घटना की सूचना पर पहुंचते ही पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को स्नान के दौरान बच्चा डूब गया था, और उसकी लाश सोमवार सुबह मिली। अंकुश रविवार दोपहर से ही लापता था, और परिजन उसकी खोज में जुटे हुए थे।
उक्त जानकारी के अनुसार, उस किशोर ने रविवार को गांव के कुछ बच्चों के साथ चिमनी के पानी भरे गड्ढे में स्नान करने का निर्णय किया था। स्नान के दौरान, उसका दुर्भाग्यपूर्ण डूब जाना हुआ, लेकिन बच्चों ने डर के कारण हल्ला नहीं किया। उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार को, कुछ लोगों ने चिमनी के गढ्ढे में उपलाती हुई लाश पर नजर की, जिससे उन्हें बच्चे की मौ’त की जानकारी मिली। इससे बच्चे के घर में कोहराम मच गया, और परिजनों को अपने प्यारे का नुकसान झेलना पड़ा।