बोचहाँ विधानसभा पर समता पार्टी की नजर
मुजफ्फरपुर: बिहार के बोचहाँ विधानसभा पर जहाँ सभी राजनैतिक दलों की नजर टिकी हुई है वहीं समता पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विकाशील इंसान पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया था जिसके बाद यह सीट खाली हो गया है। मुकेश साहनी इस सीट को लेकर काफी संवेदनशील है और हर कीमत पर इसे जितना चाहता है वहीं बीजेपी सूत्रों के मुताबिक यदि मुकेश साहनी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए के खिलाप चुनाब लड़ेगा तो सम्भवतः बीजेपी भी बोचहाँ विधानसभा पर अपना उम्मीदवार उतार सकता है। वहीं इस सीट पर तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दलों की नजर बनी हुई है। यदि बात करें समता पार्टी की तो मुजफ्फरपुर में समता पार्टी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है क्योंकि समता पार्टी के संस्थापक व देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नान्डिस यहां से कई बार सांसद रह चुके हैं। पार्टी के प्रधान महासचिव उदय मंडल ने मुजफ्फरपुर टीम को खास तैयारी करने के निर्देश दिए है जिसके लिए युवा जिला अध्यक्ष श्रवण झा और बोचहाँ के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र साह को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं प्रदेश महासचिव मृत्युंजय यादव को रणनीति तैयार करने व युवा प्रदेश महासचिव राजू कुमार को संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।