Entertainment / Maithili Films: सीएमजे फिल्म्स (CMJ Films) द्वारा प्रस्तुत की जा रही मैथिली फिल्म “राजा सलहेस” (Raja Salhesh) 29 मार्च यानि कल होगी रिलीज इस फिल्म के निर्देशन संतोष बादल (Santosh Badal) ने किया हैं, देखते है इनकी कोशिश इस फिल्म में मिथिला की समृद्ध लोक गाथा “राजा सलहेस” को व्यक्तिगत और जीवंत रूप में प्रस्तुत कर पाए है ।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
उम्मीद है कि यह फिल्म न केवल मिथिला के बलिदानी बहनों की कहानी को दर्शाती होगी, बल्कि इसमें मिथिला की समृद्ध लोक संस्कृति का भी प्रस्तुतिकरण भी होगी। आपको बता दे कि संतोष बादल ने पहले भी मैथिली फिल्म ” कखन हरब दुख मोर” को निर्देशित कर चुके है, जो बिहार के मैथिलि फिल्मों को ले के चर्चा होती रहती है।
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
“राजा सलहेस” की कहानी और परिकल्पना अजीत आजाद ने किया है, इस फिल्म के संगीतकार ज्ञानेश्वर डूबे और डीओपी अनिल मिश्रा के साथ मिलकर फिल्म के रंग-रूप को निखारा है। इस फिल्म में मैथिली के कलाकारों ने अपनी भूमिका अदा की है, जिससे मिथिला की संस्कृति और तात्कालिक जीवन का चित्रण सामान्य जनता तक पहुंच सके।
“राजा सलहेस” फिल्म रिलीज की तैयारी भी जोर-जोर से मिथिला और मिथिला से बाहर चल रही है। फिल्म में प्रस्तुत लोक गाथा के माध्यम से मिथिला की समृद्ध लोक संस्कृति को व्यक्त करने का प्रयास किया गया होगा। “राजा सलहेस” की रिलीज 29 मार्च यानि कल होगी और इसे मिथिला, मुंबई और दिल्ली के मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके निर्माता और निर्देशकों की योजना है कि यह फिल्म अपने दर्शक तक पहुच सके।