मनीष यादव संवाददाता समस्तीपुर : पुरे देश में होने वाले लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव का निर्वाचन आयोग की तरफ से ऐलान हो चूका है आप सब को पता है. बता दे की चुनाव के ऐलान होने के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गया है. बिहार राज्य एक देश से और तीन राज्य की सीमा से जुड़ा हुआ है साथ ही सभी बॉर्डर पर भी निगरानी तेज है.जानकारी हो कि चुनाव में अक्सर देखने को ये मिलता है कि राजनीतिक दल वोट के लिए पैसा बांटते हैं, वहीं कई इलाकों में बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब की पार्टी दी जाती है. “निर्वाचन आयोग के तरफ से सख्त निर्देश दिया गया है कि चुनाव के दौरान शराब व पैसा बांटने की सूचना मिलती रहती है.
ज्ञात हो कि बिहार में खास करके शराबबंदी कानून लागू है इस बात को ध्यान में रखते हुए सीमाओं के साथ जिला अनुमंडल प्रखंड पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. सीमाओं पर अर्धसैनिक बल के साथ-साथ स्थानीय थाना असमाजिक तत्वों पर भी रखी जा रही है विषेश नजर सड़कों पर आवागमन करती छोटी बड़ी सभी गाड़ियों की बारीकी से हो रही है जांच प्रताल.
बता दे कि समस्तीपुर सांसदीय क्षेत्र कि निर्धारित तिथि में घोषित लोकसभा चुनाव को भय-मुक्त वातावरण प्रदान कराये जाने के लेकर सिंघिया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह एवं सिंघिया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी दीपसिखा के नेतृत्व में क्षेत्र के मुख्य सड़कों पर विशेष पुलिस बलों के साथ स्थानीय पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला है.
सिंघिया थाना क्षेत्र के पिपड़ा घाट के सिंघिया बिरौल हाटीकोठी कुशेश्वरस्थान त्रिमुहानी पर बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बलों ने बगैर हेल्मैंट मोटरसाइकिल सवारों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए अन्य सभी गाड़ियों का जांच प्रताल किया जा रहा है.बिहार में 7 चरणों में होगा चुनाव: आपको बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीट के लिए सात चरण में होगा चुनाव. बिहार में 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होगा. इस दौरान हर चरण में बिहार में अलग-अलग लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दल भी जुट गए हैं. पैसों की हेरा-फेरी, शराब और आर्म्स का आवागमन ना हो सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्था की जा रही है.