समस्तीपुर: किशानपुर, वारिसनगर रामपुर विशुन पंचायत के भूतपूर्व मुखिया एवम सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता श्री शंकर राय अब इस दुनिया में नही रहे। आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। समाज के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत रहे। पूरा समाज उनके निधन से मर्माहत है उनका इस तरह जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अपने पीछे भरे पूरे परिवार छोड़ गए हैं।
उनका दाह संस्कार स्थानीय स्तर पर ही किया गया जिसमें सैकड़ों गणमान्य सामाजिक एवं राजनीतिक लोग उपस्थित हुए शामिल हुए ,ग्रामीणों की उपस्थिति में उनके ज्येष्ठ पुत्र कौशल किशोर राय ने सजल नेत्रों से पिता को मुखाग्नि दी एवं अपने परंपरा का निर्वाह किया। वहीं उनके भाई कृष्ण कुमार एवम अनिरुद्ध कुमार का रो रो कर बुरा हाल था ।उनके पार्थिव शरीर पर सैंकड़ों लोगों ने माल्यार्पण किया। कई धर्म ,संगठन के लोग इस दुख भरे पल के साक्षी रहे।
सामाजिक चेतना मंच, किसान चेतना मंच के के तमाम कार्यकर्ता सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला पार्षद हेमंत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता देव लाल राय, रामबली राय अशोक राय, पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय, रोशन कुमार, संजीत पासवान, पिंटू कुमार ,जेपी भगत , राजद नेता हरीश चंद्र राय, टुनटुन राय युवा नेता तरुण कुमार , प्रशांत कुमार, प्रभात कुमार, रामचंद्र राय रामबाबू राय ,आरटीआई कार्यकर्ता पप्पू राय दानिश, पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र कुमार, शंकर सदा, चंदन कुमार, शोकाकुल परिवार के सदस्य , रिश्तेदार , जिला स्तर के कई नेतागण समेत हजारों लोग उपस्थित थे।