साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल ने अपने तृतीय सत्र 2022 के लिए फिल्मों के आधिकारिक प्रविष्ठि के साथ ही विजेताओं को की विशेष सौगात देने की घोषणा
साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल अपने तृतीय सत्र 2022 के लिए फेस्टिल में फिल्मों के आधिकारिक प्रविष्टि की घोषणा करने के साथ हीं फ़िल्म निर्माताओं निर्देशकों को एवं कलाकारों को विशेष सौगात दिया है । दुनियाँ भर में जहाँ किसी भी फेस्टिवल में आयोजक फिल्मों के प्रदर्शन के बाद विजेताओं की घोषणा कर उन्हें पुरस्कृत कर देते हैं जिसे न कोई अच्छा मंच मिलता है न ही ये अखबारों की सुर्खियां बनती है । वहीं साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल ने अपने सोशल मीडिया से तृतीय सत्र 2022 के लिए लिए फिल्मों की आधिकारिक प्रविष्ठि की घोषणा के साथ हीं फ़िल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों को एक अनमोल तोहफा देने की भी घोषणा की । अपने सोशल मीडिया से साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल ने घोषणा की कि जो भी फिल्में फेस्टिवल के किसी भी श्रेणियाँ में सम्मानित होती है उन्हें सौगात के तौर पर फेस्टिवल की तरफ से आईएमडीबी प्रोफाइल बना कर दिया जाएगा।
IMDb प्रोफाइल के लिए जहाँ हज़ारों-लाखों खर्च करने के बाद भी फिल्मों का प्रोफाइल नहीं बन पाता है वहीं साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल की तरफ से विजेताओं को उपहार स्वरूप प्रोफाइल बना कर देगी ये प्रोफाइल फ़िल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है । imdb प्रोफाइल का दुनियाँ भर में अपना विशेष महत्व है, जिससे इन छोटे निर्माताओं, निर्देशकों एवं कलाकारों को एक नई पहचान मिलेगी । जहां इन्हें दुनिया के सभी बड़े निर्माता निर्देशक और कलाकारों की निगाह में आने का मौका मिलेगा वही उन्हें एक पहचान भी मिलेगी । आपको बताते चलें कि फिल्म फेस्टिवल के प्रथम सत्र में जहां दुनिया के कोने कोने से लगभग 200 से अधिक फिल्में आई थी जिसमें पूरी दुनियाँ की लगभग 23 देश शामिल थे । इतना ही नहीं प्रथम सत्र में हीं फेस्टिवल में 83 फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया था वही साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल द्वितीय सत्र 2021 में दुनिया के कोने कोने से लगभग 183 फिल्में आई हैं।
इस बार फिल्मों की संख्या जरूर कम हुई है लेकिन प्रथम सत्र के मुकाबले इस बार अलग-अलग देशों की संख्या बढ़कर 23 से 32 हो गई है । साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल आयोजकों के लिए ये बहुत बड़ी बात है हालांकि फिल्मों की संख्या तो कमी है लेकिन कहीं न कहीं फेस्टिवल पूरी दुनियाँ में अपनी साख बनाने में सफल रही है जिसके परिणामस्वरूप इस बार फेस्टिवल में दुनियाँ के 32 देशों से फिल्मों की आधिकारिक प्रविष्ठि हुई है । आंकड़ों को देखते हुए लग रहा कि फेस्टिवल से कहीं ना कहीं ज्यादा से ज्यादा देशों के निर्माता निर्देश जुड़ रहे हैं और अपनी फिल्मों की अधिकारी प्रविष्टि करा रहे हैं । दिलचस्प बात ये है कि साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल ने अपने द्वितीय सत्र 2021 का आयोजन संपन्न नहीं कराया है, फिर भी तृतीय सत्र 2022 के लिए अधिकारी अधिकारी प्रविष्टि के लिए घोषणा कर दी है । ये दोहरी जिम्मेदारी फेस्टिवल के आयोजकों के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी।
Sincine Film Festival will create IMDB profile of all the films awarded in any category of the festival.
Submit your film – https://t.co/HecgjkY3zV@FilmFreeway@shivaayindia@mithibhoj#sincinefilmfestival #sincine2022 #IMDb #internationalfilmfestival #SincineAward pic.twitter.com/d9Ify74S7U— Sincine Film Festival – साइनसिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल (@sincineindia) March 5, 2022