सोशल मीडिया एक्टिविस्ट – गौतम शांडिल्या
चलिए आज हम आपको बताते हैं बिहार के मशहूर सोशल मीडिया एक्टिविस्ट गौतम शांडिल्या के बारे में ये बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा प्रखंड के भीरहा के रहने वाले हैं। वह पटना शहर मे रह कर बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में उठ रहे सवालों के मुद्दे उठाते हैं। सोशल मीडिया में बनाई अपनी अलग पहचान गौतम ट्विटर पर बेहद एक्टिव रहते हैं इनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार है. बड़े-बड़े मंत्री सांसद विधायक इनको फॉलो करते हैं गौतम हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी के साथ रखते हैं। खास बात ये है कि की यह एक छोटे से गांव से ताल्लुक़ रखते हैं।
साधारण से दिखने वाले गौतम
साधारण से दिखने वाले गौतम को लोग ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर लगभग हजारों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं। गौतम अलग-अलग गैर राजनीतिक संगठन में भी काम कर चुके हैं शुरू से ही छात्र राजनीति से जुड़े हैं उन्होंने छात्र नेता का चुनाव भी लड़ चुके हैं। और समाज सेवा करते हैं। इनको कई मंचों पर अलग अलग सम्मान मिल चुका है फिलहाल इनका राजनीतिक में जाने का इरादा नहीं है ये बताते हैं कि राजनीति से अलग रहकर भी समाज सेवा किया जा सकता है अभी गौतम BPSC की तैयारी कर रहे हैं शुरू से पढाई में अव्वल रहे गौतम, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर कर रहे हैं। इससे पहले गांव में रहकर गांव से ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा लिया, 10वीं रोसरा हाई स्कूल रोसरा और 12वीं श्री नीलमणि केदारनाथ इंटर महाविद्यालय भीरहा से की थी। इनके पिता किसान हैं और समाज सेवा भी करते हैं माता हाउस मैनेजर हैं। गौतम को लोगों को मदद करने और क्रिकेट में भी विशेष रुचि हैं।