मनीष यादव संवाददाता, समस्तीपुर : रोसड़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में आज, पंचायत सरकार भवन प्रांगण में “विशेष ग्राम सभा” और “जनसुनवाई शिविर” का आयोजन किया गया। यह आयोजन वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना और श्रम बजट (GPDP) तैयार करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी ने की।
इस अवसर पर पंचायत सचिव नंद कुमार पोद्दार, रोजगार सेवक रंजीत साहू, कार्यपालक सहायक रचना कुमारी, विकास मित्र अमरजीत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोज कुमार पासवान, आवास सहायक मोहम्मद वसीम, और समाजसेवी रंजीत साहनी ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्राम सभा के प्रस्तावों और योजनाओं पर चर्चा की और अपने सुझाव साझा किए।
ग्राम सभा में पंचायत की वार्षिक विकास योजना के तहत रोजगार, स्वच्छता, आवास, पेयजल, और अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया गया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिनमें स्वच्छता व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत और रोजगार के अवसरों की मांग प्रमुख थीं। जनसुनवाई शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतों और सुझावों को सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी ने कहा कि पंचायत के विकास में सभी ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। इस आयोजन ने पंचायत स्तर पर समावेशी विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।