बिहार की सियासत में हलचल मचाते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। चौबे ने निशांत के राजनीति में आने का स्वागत करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनने के योग्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि निशांत कुमार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वे युवा हैं और ऊर्जा से भरे हुए हैं। यदि निशांत राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत होना चाहिए।
अश्विनी चौबे ने निशांत कुमार को नीतीश कुमार का सही उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि निशांत में सभी योग्यताएं हैं जो एक मुख्यमंत्री बनने के लिए जरूरी होती हैं। चौबे का मानना है कि निशांत के राजनीति में आने से जदयू को नया नेतृत्व मिलेगा और इससे पार्टी को भी मजबूती मिलेगी।
चौबे ने साथ ही दावा किया कि 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी और उनका लक्ष्य 225 सीटें जीतने का है। उन्होंने कहा कि जनता एनडीए पर विश्वास करती है और अगले चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा।
वहीं, चौबे ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के डीएनए में ही भ्रष्टाचार है और जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी। चौबे ने यह भी कहा कि तेजस्वी पढ़े-लिखे नहीं हैं और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा।
निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर बिहार की राजनीति में खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, अब तक न तो नीतीश कुमार और न ही निशांत कुमार ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया दी है। निशांत अक्सर इस सवाल को टाल देते हैं कि वे राजनीति में कब आएंगे।

यह बात भी महत्वपूर्ण है कि नीतीश कुमार खुद परिवारवाद के विरोधी माने जाते हैं, लेकिन उनकी पार्टी जदयू और बीजेपी में कई बार निशांत को राजनीति में लाने की मांग उठ चुकी है। यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशांत का राजनीति में स्वागत किया है और कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो जदयू को बचाया जा सकता है।
एमएलए गोपाल मंडल ने भी इसी तरह का बयान दिया था। अब देखना यह है कि क्या निशांत कुमार राजनीति में कदम रखते हैं या नहीं। लेकिन इतना जरूर है कि अश्विनी चौबे के बयान ने बिहार की राजनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।
