सहरसा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में राज्य स्तरीय भारोत्तोलन बालक एवं बालिका प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने अव्वल प्रदर्शन किया।उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में विद्यालय खेलकूद पंचांग में सहरसा जिले को प्रथम बार सम्मिलित किया गया। जिला भारोत्तोलन खेल संयोजक हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री बिहार सरकार डॉ आलोक रंजन के प्रयास से वार्षिक विद्यालय खेल कैलेंडर में सहरसा जिला को पहली बार भारोत्तोलन खेल में शामिल किया गया ।
जिसके परिणाम स्वरूप सहरसा जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 3 पदक प्राप्त किए।जिले को मिली इस सफलता पर सहरसा भारोत्तोलन संघ अध्यक्ष डॉ विजय शंकर, उपाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ कुमार, नितेंद्र प्रताप नन्हे, शिवम सिंह, संयुक्त सचिव संतोष झा, शशि कुमार, चंद्रशेखर खां, कोषाध्यक्ष आनंद विजेता ने कोसी विहार होटल मत्स्यगंधा में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
साथ ही हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय खेल पंचांग में कुश्ती खेल को भी प्रथम बार जोड़ा गया। जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने 6 पदक प्राप्त किए। दोनों खेल के संयोजक का दायित्व जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार हरेंद्र सिंह मेजर को सौंपा गया। सहरसा जिले ने पहली बार इन दोनों खेलों में पदक प्राप्त किया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार मंत्री डॉ आलोक रंजन ने हरेंद्र सिंह मेजर को इस कड़ी मेहनत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।