बिहारभाषा-साहित्यसमस्तीपुरसमाचार
एक समर्पित शिक्षक समर्थ साहित्यकार उपेन्द्र नारायण चौधरी “मधुप” जी का आकस्मिक निधन।
समस्तीपुर: आज सी एच स्कूल के पूर्व शिक्षक तथा हसौली कोठी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोदानंद चौधरी के पूज्य पिताजी पचासी वर्षीय उपेन्द्र नारायण चौधरी मधुप (सेवानिवृत शिक्षक) जी का निधन हो गया।
शिक्षक मधुप जी के निधन पर साहित्यकार चांद मुसाफिर, प्रो, पी, के, झा “प्रेम”,अनिल कुमार झा, विनय कुमार झा, सुमित सुमन, आदि ने शोक व्यक्त किया है।
उपेन्द्र नारायण चौधरी मधुप जी अपने पीछे एक भरा पुरा समृद्ध और शिक्षित परिवार छोड़ कर गये हैं।
वो एक समर्पित शिक्षक तो थे ही, वो एक समर्थ साहित्यकार भी थे।