डॉक्टरेट मानद उपाधि सम्मान से नवाजे गए सुमन वृक्ष
मुजफ्फरपुर : मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी एवं भारत सरकार से मान्यता प्राप्त आईएसओ प्रमाणित मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा शहर के युवा रंगकर्मी सुमन वृक्ष को साहित्य कला संस्कृति व समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टरेट मानद की उपाधि से सम्मानित किया गया है। जिसमें डॉक्टरेट उपाधि सम्मान पत्र, डॉक्टरेट मोमेंटो, ट्रॉफी सहित प्रतीकात्मक गोल्ड मेडल प्रेषित किया गया। दामूचक स्थित राष्ट्रीय रंग लोक कार्यालय में समारोह रखा गया जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ संजय पंकज की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर संजय पंकज जी ने कहा यह शहर के लिए गौरव की बात है की उन्हें डॉक्टरेट मानद उपाधि मिली है सुमन दूरदर्शन पर दर्जनों समाज से जुड़े मुद्दों के ऊपर टेली फिल्म करते रहे हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर युवा पीढ़ी और छात्रों के लिए निरंतर कार्य करते रहें है वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय रंग लोक के अध्यक्ष डॉ कुमार विरल जी ने कहा की सुमन दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों से समाजशास्त्र और नाट्यशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है यह कई ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा भी रहे हैं जो वर्ल्ड रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है यह संस्था के लिए गौरव की बात है वही बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य मनोज वत्स जी ने सुमन को युवा उत्साही रंगकर्मी बताया उन्होंने कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है यह सम्मान पूरे शहर के लिए सम्मान है ।
संगीत साधक पूर्व भाजपा अध्यक्ष समाजसेवी रविंद्र प्रसाद सिंह ने सुमन वृक्ष को आशीर्वाद देते हुए कहा यह उत्साहित हैं और उनके कार्य से शहर का सांस्कृतिक माहौल खुशनुमा बना है कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को सम्मानित करने के लिए भी कहा वही समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अशोक शर्मा समाजसेवी ने सुमन वृक्ष को आशीष दिया है उन्होंने कहा कला साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में आपका योगदान समाज के लिए एक मिसाल बनेगा इस अवसर पर शहर के कवि शायर अमीर हमजा, इमरान खान, सुदर्शन प्रकाश, संचय ,अभिषेक इत्यादि लोग उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन सुदर्शन प्रकाश ने किया!