पटना: नवभारती सेवा न्यास का पाँचवाँ वार्षिकोत्सव पटना (गर्दनीबाग, संस्कारशाला लाइब्रेरी) में हास्य कवियों की पंक्तियों पर गूंजते ठहाकों और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कल संपन्न हुआ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी और अध्यक्षता डॉ रानी श्रीवास्तव ने किया। इस राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन के साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें बिहार के अलग-अलग जिलों से आए साहित्यकर्मी संस्कृतिकर्मी और कला जगत मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका देने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया संस्था की सचिव, गीतकार, कवियत्री और अभिनेत्री प्रीति सुमन ने साहित्य कला, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले बिहार मुजफ्फरपुर के “राष्ट्रीय रंग लोक” के सुमन वृक्ष को “शारदा संतति सम्मान” देकर सम्मानित किया.