बिहार से मुंबई समेत कई शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें, बुक करें टिकट
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के कई शहरों से मुंबई, मैसूर, पुणे समेत कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 19 मार्च से शुरू होगा।
- Summer Special Trains
Railway / Summer Special Trains : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के कई शहरों से मुंबई, मैसूर, पुणे समेत कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 19 मार्च से शुरू होगा, जो गर्मियों भर चलती रहेंगी। यात्री सुविधाजनक सफर के लिए ट्रेनों का शेड्यूल देखकर तुरंत रिजर्वेशन कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
1. ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग समर स्पेशल (पटना-गया- कोडरमा-रांची के रास्ते) 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
2. ट्रेन नंबर 01155/01156 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक समर स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) से 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को चलेगी।
3. ट्रेन नंबर 01039/01040 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-बरौनी के रास्ते) 22 अप्रैल से 03 जून तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चलेगी।4. ट्रेन नंबर 06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते) 15 अप्रैल से 06 मई तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी।
5. ट्रेन नंबर 01145/01146 सीएसएमटी मुंबई-आसनसोल-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल (डीडीयू-गया-गोमो-धनबाद के रास्ते) 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चलेगी।
6. ट्रेन नंबर 01065/01066 सीएसएमटी मुंबई-अगरतला-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल (डीडीयू-पाटलिपुत्र-बरौनी-कटिहार के रास्ते) 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार और बुधवार चलेगी।
7. ट्रेन नंबर 01147/01148 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) 16 अप्रैल मंगलवार को और 18 अप्रैल गुरुवार को चलेगी।