समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर उत्तर पंचायत के बैंतीपार स्थित आवासीय सिद्धि विनायक इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के प्रबंधक सह निदेशक डॉ.रमेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सह निदेशक डॉ.रमेश कुमार ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के द्वारा नव भारत के निर्माण,अपनी संस्कृति,युवाओं के चरित्र निर्माण में की गई योगदानों पर प्रकाश डाला। समारोह में प्राचार्य एनके सिन्हा,उप प्राचार्य मनोरंजन कुमार,एकेडमिक वरीय शिक्षक राम गणेश झा,कला सांस्कृतिक प्रभारी मिंटू कुमार,सोनी कुमारी,रौशन कुमार,अमरजीत कुमार,मधु कुमारी,अतुल्य सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव बबिता ठाकुर आदि ने विवेकानंद के जीवन चरित्र की योगदानों पर प्रकाश डाला।
समारोह में सभी शिक्षकों ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मां के पास सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।