Entertainment: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) स्टारर फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर(Swatantrya Veer Savarkar) का बीती रात ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर का रोल अदा करेंगे. लोकमान्य तिलक की भूमिका निभा रहे संतोष ओझा (Santosh Ojha). फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आपको बता दे की बिहार के बक्सर के संतोष ओझा के सफ़र सैलून से लेकर मुंबई में संघर्षरत हैं। इस संघर्ष के वक़्त संतोष ओझा बहुत सारे टीवी शो, वेब सीरिज और फिल्मों में छोटा छोटा रोल किया है. पराग मेहता कास्टिंग कंपनी ने इन्हें पहली बार लोकमान्य तिलक की भूमिका के लिए चुना और इनकी ऑडिशन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को पसंद आए. इतनी बड़ी फिल्म में एक कलाकार को स्थापित करके दिखाएं अपने आप में एक बड़ी भूमिका है. अब देखते बिहार के लाल को लोग के इस फिल्म में कितना प्यार देते है.
बता दे की संतोष ओझा फिल्म इंडस्ट्री में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाते हुए. 14 सालों से अभिनय के लिए मुंबई में संघर्ष करते हुए टिके रहना आसान नहीं है. बता दे की संतोष ओझा एक साधारण परिवार से आते है. उनके पिता उन्हें इंजीनियरिंग करना चाहते थे. पर इन पर अभिनेता बनने का भूत सवार था अब संतोष ओझा धीरे-धीरे अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे है.
22 मार्च को वीर सावरकर आ राही है परदे पे. फिल्म का निर्देशन एक्टर रणदीप हुड्डा ने ही किया है. आपको बता दे कि रणदीप हुड्डा इस फिल्म के जरिए के निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रणदीप ने ही किया है. इसके साथ फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित और संदीप सिंह हैं.
लोकल-देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों को पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें Gaam Ghar News को गूगल न्यूज़, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
लोकल, देश और दुनिया की ख़बर, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- Gaam Ghar News को फॉलो कीजिए.
लोकल, देश और दुनिया की ख़बर, देखने के लिए यूटूब – Gaam Ghar News को सब्सक्राइब कीजिए.
बहुत बिहार के लाल देखते है कैसा फिल्म है 22 मार्च को