ताइक्वांडो खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया चयन
समस्तीपुर शहर के एस.विजय राघवण स्टेडियम जिला स्तरीय हुए खेलकूद प्रतियोगिता
समस्तीपुर: शहर के पटेल मैदान में विगत चार दिनों से कला-संस्कृति एंव युवा विभाग एंव जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विधालय खेल – कूद प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया । इस खेल कूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र -छात्रा शामिल होकर अपना अपना सफल प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतू ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का चयन अंडर -14 के लिए मॉर्डन हाई स्कूल बहादुरपुर से आदित्य राज, अंडर -17 से रमन कुमार वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल माधोपुर दिघरूआ से आर्यन कुमार, दिग्विजय राय, अविनाश कुमार, तनिषा कुमारी, साक्षी कुमारी के साथ ही डीएवी से अनुष्का आर्या, राहुल कुमार, अंडर 19 से दिपक कुमार वो सतीश कुमार ताईक्वांडो खिलाड़ियों को चयनित किया गया । वहीं ताईक्वांडो खिलाड़ियों के प्रशिक्षक राजकिशोर प्रसाद, कोच कौशल कुमार, प्रबंध निदेशक मो० आजाद अकरम के साथ सचिव सुधाकर सिन्हा की मौजूदगी में राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में ताईक्वांडो खिलाड़ी अपनी खेलों से राज्य का नाम रौशन करेंगे.