सहरसा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की एक बैठक मंगलवार को वार्ड नंबर 11 के कोसी रोड स्थित जयमाला भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता शैलेश कुमार झा एवं संचालन सचिव मोहम्मद इमरान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश इकाई द्वारा शिक्षकों को मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज कर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शिक्षकों से चंदा उगाही कर भेजने एवं भेदभाव पूर्ण रवैया के कारण सर्वसम्मति से जिला इकाई एवं प्रखंड इकाई के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय शिक्षक सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से त्यागपत्र देते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शाखा के जिला मंत्री शरद कुमार एवं अध्यक्ष बलराम पासवान के उपस्थिति में बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के अंतर्गत शिक्षक इकाई के बिहार राज्य की कृत प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ का सदस्यता ग्रहण किया गया।
इस मौके पर उपस्थित अखिलेश कुमार झा प्रमोद कुमार झा बुद्धदेव पासवान मनोज गुप्ता लोकेश कुमार विकास भारती मोहम्मद इरशाद आशुतोष कुमार संजय कुमार मुकेश मुकुंद सुभाष कुमार झा ने कहा कि महासंघ से जुड़ने के बाद एक नई ऊर्जा से हम सभी शिक्षक शिक्षक हित में कार्य करने को दिल संकल्पित है।
हर समय शिक्षकों के लिए के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ एवं शिक्षक समस्याओं के लिए मुखर होकर आवाज बुलंद की जाएगी। बैठक में रामदेव पासवान, कुमूद झा, नवीन कुमार, गणेश पासवान, जनरंजन मिश्र, इंदिरा कुमारी, बृजेश कुमार, अनिषा कुमारी, पुष्पा कुमारी, मोहम्मद इम्तियाज, शिशिर कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।