पटना: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक बार फिर सियासत गर्म है. इस मुद्दे पर बीजेपी जहां एक ओर अलग स्टैंड बनाई हुई है वहीं दूसरी और जेडीयू. जेडीयू के साथ राजद इस पर एकमत हैं. अब कांग्रेस, जाप और समता पार्टी ने भी इस पर बयान दिया है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि हम सब नीतीश कुमार के साथ मिलकर जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात किये थे, वही समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव उदय मंडल ने भी जेडीयू के साथ का होने का अपने सोशल मीडिया से बात कही है.
जातीय जनगणना पर नीतीश और तेजस्वी एक साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक विरोधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुलाकात किया वहीं नीतीश ने कहा कि जातिगत जनगणना कराने के लिए पीएम मोदी को सोमवार को पत्र लिखेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि सर्वदलीय प्रतिबंधक जातिगत जनगणना के कराने के लिए प्रधानमंत्री से मिलेंगे.
विधानसभा में भी दो बार यह सर्वसम्मति से पास हुआ है. सभी पार्टियों ने इस पर सहमति दी है. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हम फिर से सर्वदलीय बैठक करेंगे. लेकिन बीजेपी इसको लगातार टाल रही है. अजीत शर्मा ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि जातीय जनगणना का क्रेडिट नीतीश कुमार को मिले.
मैं नीतीश कुमार से कहना चाहूँगा कि वह इस मुद्दे पर आगे आये हम सब उनके साथ हैं. कांग्रेस सड़क से सदन तक हर मुद्दे पर जेडीयू के साथ है, नीतीश कुमार के साथ है. अगर बीजेपी साथ नहीं देती है तो हम उनका साथ देंगे. बिहार में विशेष राज्य का मुद्दा हो, या शिक्षा का या फिर जातीय जनगणना का, बिहार के विकास के लिए हम सब नीतीश सरकार के साथ हैं.
आपको बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का गुरुवार को बड़ा बयान सामने आया है. जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को साथ में सरकार बनाने का इशारा दिया है. उन्होंने कहा कि जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजद खड़ा रहेगा.