बिहार औरंगाबाद के चार बार सांसद रह चुके सुशील कुमार सिंह ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी को “नॉन-सीरियस पॉलिटिशियन” करार दिया और कहा कि वह केवल लालू यादव के बेटे होने के कारण राजनीति में टिके हुए हैं। सुशील सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार में जब भी कोई आपात स्थिति, जैसे सूखा या बाढ़, आती है तो तेजस्वी विदेश घूमने चले जाते हैं।
रविवार को मीडिया से बात करते हुए सुशील कुमार सिंह ने लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू यादव के नीतीश कुमार की यात्रा पर दिए गए बयान को “मसखरेपन की हद” बताया। सुशील ने कहा, “लालू प्रसाद खुद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उनके स्तर के नेता को मुख्यमंत्री की यात्रा पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। विपक्ष का काम आलोचना करना है, लेकिन यह मर्यादित होनी चाहिए।”
नीतीश कुमार द्वारा राज्य के विकास कार्यों में खर्च की गई राशि पर तेजस्वी यादव की आलोचना का जवाब देते हुए सुशील सिंह ने कहा कि तेजस्वी को अब बिहार के विकास पर खर्च किया गया पैसा खल रहा है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी को तब बुरा नहीं लगा जब उनके माता-पिता के शासन में जनता का पैसा घोटालों में लूट लिया गया। दर्जनों घोटालों के माध्यम से सारा पैसा लालू परिवार की जेब में गया, लेकिन तब तेजस्वी चुप थे। वह पैसा कभी गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं या एम-वाई समीकरण के लोगों के पास नहीं गया।”
सुशील कुमार सिंह ने तेजस्वी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का पैसा गरीब, महिलाएं और युवाओं के हित में खर्च हो रहा है, जो तेजस्वी को नागवार गुजर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लालू परिवार के शासनकाल में जनता का पैसा सिर्फ परिवार की संपत्ति बढ़ाने के लिए इस्तेमाल हुआ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।