सहरसा : ईस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड स्थानीय कार्यालय सहरसा द्वारा छोटे-छोटे संवेदकको के कार्य पूर्ण होने के बावजूद भुगतान नहीं करने वो टालमटोल करने को लेकर संवेदको ने गुरुवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा को आवेदन देकर शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है। संवेदको ने बताया कि ईस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड के स्थानीय कार्यालय सहरसा से ग्रामीण एग्रीकल्चर सिंचाई लाइन कनेक्शन योजना अंतर्गत संवेदक के रूप में प्राप्त कार्यादेश के आलोक में हम लोगों ने अपना अपना कार्य प्रावधाननुसार संपादित कर सूचित कर दिया तथा अपने अपने विपत्रों एवं संपादित कार्यों की भुगतान हेतु कंपनी के अधिकारियों व कार्यालय का दौर लगाते रहे।
किंतु कंपनी के अधिकारी टालमटोल कर बहाने बाजी कर रहे हैं। जबकि हम लोगों का भुगतान जानबूझकर नहीं किया जा रहा है। वही विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि उपरोक्त कंपनी अपना काम समेट कर विभाग से अपना भुगतान प्राप्त कर बिना हम संवेदको का भुगतान किए बिना भाग जाना चाहती है। जिससे हम गरीब शिक्षित बेरोजगार सम्वेदको को अत्यंत आर्थिक क्षति होगी। जिसकी भारपाई संभव नहीं होगी।
संवेदको ने जिला अधिकारी को सहानी सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कंपनी के अधिकारियों को अपने स्तर से तत्काल भुगतान करने का निर्देश देने की गुहार लगाई है वहीं विद्युत विभाग के परियोजना पदाधिकारी को कंपनी का भुगतान तत्काल प्रभाव से रोकने का भी निर्देश देने की मांग की है।इस अवसर पर संजय कुमार,लक्ष्मण यादव, विजय कुमार, विलास यादव, लल्लन यादव,गजेंद्र सिंह, रमेश कुमार,गौतम कुमार, अमरेंद्र कुमार, लक्ष्मण यादव, सुमन कुमार, चंद किशोर कुमार, मिथिलेश कुमार, विलास यादव, रामकुमार यादव, संजय कुमार, विजय कुमार, गणेश कुमार, जम्मू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।