समस्तीपुर जिले के जागरण यात्रा पर निकले वित संपोषित शिक्षक एवं कर्मचारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष प्रो, गणेश प्रसाद सिंह बासुदेवपुर कल्याण पुर स्थित वितरहित शिक्षक प्रो, युगल किशोर झा के निवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि – बिहार सरकार के संकल्प संख्या ४२७/२०२० एंव समिति के विगयपति सं १६०/२०२०के नाम पर अनुदान लंबित रखा हुआ है। जिसके कारण बिहार के वितसंपोषित कर्मियों की चिंता जनक बनी हुई हैं। अतः सरकार अविलम्ब जांच की बाध्यता हटाकर अनुदान भुगतान का आदेश निर्गत करें। इस करोना काल में शिक्षकों एवं कर्मचारी सरकार की ओर टकटकी लगाकर देख रहा है। आख़िरकार हम वितसंपोषित कर्मि भी इसी प्रदेश के निवासी हैं। हमारे पढाएँ लाखों- लाख छात्र अपनी उतीर्णता से आगे की पढाई कर रहे हैं तथा सरकारी सेवा में शामिल हों रहे हैं। लेकिन हमें ही बार बार जाँच के नाम पर अनावश्यक रुप से अनुदान लंबित रखा जाता हैं।
इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष प्रो गणेश बाबू के साथ प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो प्रवीण कुमार झा प्रेम तथा परो राम लखन राय आदि सहयोगी भी थे।