बिहार: त्रिस्तरीय चुनाव 11 चरणों में हुआ था, नवनिर्वचित जनप्रतिनिधियों को शपथ लेने का इंतजार अब खत्म होगा, जनप्रतिनिधियों को बीडीओ या सीओ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी आज से शुरू हो जाएगा.
24 दिसंबर से ‘गांव की नई सरकार’ प्रभाव में आ जाएगी
बिहार में 24 दिसंबर से ‘गांव की नई सरकार’ प्रभाव में आ जाएगी. आज से प्रदेश के नवनिर्वाचित मुखिया और सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना शुरू हो जाएगा. शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा. इस बार का यह समारोह अपने आप में अनूठा होगा. पंचायती राज के नवनिनर्वाचित प्रतिनिधियों को नशामुक्ति की भी शपथ दिलाई जाएगी. इसका उद्देश्य बिहार में शराबबंदी के अभियान को जमीन स्तर पर लाना है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद से ही नए चुने गए मुखिया और सरपंच को इस दिन का इंतजार था. पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर आए वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, सरपंच, पंच और दूसरे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को यह शपथ संबंधित बीडीओ या सीओ द्वारा दिलवाया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव आज से
11 फेज में हुए बिहार पंचायत चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद उप-मुखिया से लेकर उप-सरपंच, जिला प्रमुख और जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव आज से शुरू हो रहा है. निर्वाचन को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है.