समस्तीपुर : संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला महाविद्यालय रोसड़ा के दो प्राचार्य के बीच चल रहा विवाद में पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रामकरण महतो के द्वारा सोमवार के दिन महाविद्यालय में ताला लगा दिया गया वहीं सेंटप परीक्षा देने आई छात्रा व शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा 4 सितंबर 2023 को पत्र जारी कर प्रोफेसर मिथिलेश कुमार प्रभाकर प्राचार्य सह सचिव संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला महाविद्यालय रोसड़ा को वर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर रामकरण महतो से प्रभार स्थानांतरण करने का आदेश दिया गया था।
प्रभात स्थानांतरण को लेकर प्राचार्य के बीच चल रहा विवाद जिसको लेकर पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रामकरण महतो के द्वारा महाविद्यालय में ताला लगा दिया गया जिससे 11 में की सेंटप परीक्षा देने आई छात्राओं को काफी परेशानी हुई । महाविद्यालय के प्रोफेसर समेत प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय परिसर में दरी की व्यवस्था किया गया जहां निचे बैठकर छात्रों ने 11वीं की सेंटप परीक्षा दिया है।
प्राचार्य मिथलेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक 30 सितंबर 2023 को ही सेवानिवृत हो गए। इसके बावजूद प्रभार नहीं दिया गया।महाविद्यालय में आज सोमवार के दिन तालाबंदी की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा मोहम्मद मुस्तकीम को दिया गया है।