समस्तीपुर: जिला पलायन श्रोत केंद्र समस्तीपुर में जनसाथी एवं फील्ड वर्कर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया।प्रशिक्षण में एमआरसी टीम के जनसाथियों व फिल्ड आफिसरों ने हिस्सा लिया।ग्राम विकास युवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान इन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित पलायन के तौर – तरीकों से रुबरु कराने व उनके संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें और उनके परिवार को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया ।
एमआरसी के जिला समन्वयक अमित कुमार वर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक टीम के सभी वर्करों को मजदूरों को सुरक्षित व संरक्षित करने उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उनके लिए चलायी जाने वाली योजनाओं की एमआरसी टीम के साथ आयुष्मान डीपीओ जानकारी देने, इसका लाभ दिलाने में प्रवासी मजदूरों की मदद करने की बारीकियों से अवगत कराया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यस्थल पर एमआरसी के मूल्यों व उद्देश्यों को शत – प्रतिशत धरातल पर उतारते हुए प्रवासी परिवारों को चिह्नित करने के तरकीव बताये . इसके साथ सुरक्षित पलायन के सूत्र सरकारी योजनाएं , उसे प्राप्त करने के
अन्य लिए आवेदन की प्रक्रिया , ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों व सरकारी पदाधिकारियों से समन्वय पर जोर दिया।
ताकि अधिकाधिक लाभ मजदूर परिवारों को दिलाने में सफलता प्राप्त की जा सके । प्रशिक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति यक्ष्मा के एसटीएस मनोज कुमार व एसटीएलएस हरेराम यादव ने भी ट्रेनिंग दिया । समापन सत्र के दौरान आयुष्मान भारत की डीपीओ कंचन माला ने प्रशिक्षण सत्र में शामिल जनसाथियों को आयुष्मान कार्ड के लाभ की जानकारी देते हुए क्षेत्र में लाभुकों की मदद में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कैंप लगाने का वादा किया ताकि अधिकाधिक लाभुकों का कार्ड बनाया जा सके।मौके पर जेएसएफ के एम पाठक , एफओ विजय कुमार राम एवं जितेंद्र कुमार रवि , जनसाथी शिंपी कुमारी सोनू कुमार , ज्योति कुमारी , दिव्या ज्योति , मीनू वालिया , नगमा परवीन साजदा परवीन , मो . माशूक अंसारी आदि मौजूद थे ।