अररिया जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल तीन कुख्यात अपराधियों को भरगामा पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया। उनके पास से दो देसी क’ट्टा, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधियों में आदिरामपुर वार्ड-01 निवासी सूरज झा, आदिरामपुर वार्ड-06 निवासी सूरज शर्मा, और मनुल्लाहपट्टी वार्ड-06 निवासी छोटू मंडल शामिल हैं।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि ये अपराधी लंबे समय से हत्या, लूट, मारपीट, गबन और बिहार मध्य निषेध अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त थे। इनमें से सूरज झा पर भरगामा थाने में मारपीट, हत्या और लूटपाट समेत पांच मामले दर्ज हैं। वहीं, सूरज शर्मा पर रानीगंज थाने में एक मामला पहले से दर्ज है।
आपराधिक इतिहास
सूरज झा का आपराधिक इतिहास करीब सात साल पुराना है। भरगामा थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं। पहला मामला 2018 में बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। वहीं, सूरज शर्मा और छोटू मंडल भी क्षेत्र में अपराध की गतिविधियों में सक्रिय थे।
पुलिस की सफल कार्रवाई
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम का नेतृत्व भरगामा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने किया। टीम में एसआई राजनारायण यादव, रूपा कुमारी, एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, विभाष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद, नागेंद्र कुमार, और सशस्त्र बल शामिल थे।
हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर उनके अन्य सहयोगियों और अपराधियों के गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
एसपी का बयान
एसपी अमित रंजन ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य मामलों की जांच में जुटी है।
इस सफलता के बाद पुलिस का दावा है कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।