सहरसा : जिला प्रशासन की तत्परता के बावजूद जमीन विवाद का झगड़ा थमने का नाम नही ले रहा है। वही आये दिन जमीन विवाद मे मारपीट होने से सदर अस्पताल मे नित्य घायलो को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उसी कड़ी मे ताजा मामला नवहट्टा प्रखंड के डरहार ओ पी अंतर्गत गोविन्दपुर गांव मे हुई मारपीट मे महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए।
जिनका इलाज सदर अस्पताल मे किया जा रहा है। गंभीर रूप से जख्मी प्रमोद यादव, रेखा देवी एवं शांति देवी ने बताया कि गांव मे मेरे निजी जमीन पर महावीर यादव जबरन घर बनाना शुरू कर दिया गया। घर बनाने से मना करने पर महावीर यादव, सुनील यादव, निरंजन यादव, ललिता देवी, किरण देवी तथा मंजू देवी सबो ने मिलकर लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया।
जहां घायलो के परिजनो ने नवहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र मे भर्ती कराया। लेकिन घायलो की नाजूक स्थिति को देखकर तीनो घायलो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पिछले तीन दिनो से इलाज चल रहा है। इस संबंध मे नवहट्टा थाना एवं महिला सदर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही जख्मी एवं परिजनो ने दोषियो को अविलंब गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी थाना एवं अंचलाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान मे प्रत्येक शनिवार को थाना मे जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।