समस्तीपुर: ईडेन पब्लिक स्कूल स्कूल,बालभद्रपुर में आयोजित वार्षिक परीक्षा में टॉपर छात्र छात्राओं को विद्यालय के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार द्वारा मेडल और शील्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने निदेशक ब्रजकिशोर कुमार कहा की छात्र देश के भविष्य होते है । उसकी प्रतिभा को निखारना शिक्षक और अविभावक के हाथों में होता है।
यह विद्यालय छात्र छात्राओं के प्रतिभा को निखारने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मौके पर स्वयं सेवी संस्था संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू,आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, अधिवक्ता बागेश्वर पाल ने स्कूल टॉपर वर्ग 8 के छात्र सुशांत राज एवं वर्ग 9 के छात्र शुभम कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
साथ ही इसी विद्यालय के छात्र सौरभ कुमार जिन्होंने गेट की परीक्षा में 1483 मा रैंक लाए उनको भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं अपने वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र वर्ग 1 अमित कुमार अंशराज अमन कुमार एवं सुमित कुमार वर्ग 2 मृत्युंजय कुमार सूफिया सना मिथुन कुमार पवन कुमार वर्ग 3 अनुष्का गुप्ता सुमित प्रकाश आरूष गुप्ता वर्ग 4 रिया कुमारी नीतीश कुमार सलोनी कुमारी वर्ग 5 रूपा कुमारी यशराज अंशिका गुप्ता वर्ग 6 रौनक कुमार विक्की कुमार कुणाल कुमार को स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस पदक से सम्मानित किया गया।
अजय कुमार बैजनाथ गुप्ता विभा कुमारी, अनिता कुमारी श्वेता सुमन स्वाति फरहीन फिरोज अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया