समस्तीपुर: जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा नगर भवन में अरविंद कुमार झा जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के नेतृत्व में 17 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनरो एवं विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, अनुपम कुमार सिन्हा, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, मंगलेश कुमार, तनवीर आलम, श्रीनाथ ठाकुर,विश्वनाथ सिन्हा ,अरुण कुमार राम,प्रमोद कुमार आदि ने सहयोग किया। मतदान जिला के 20 प्रखंडों में 4 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से 4:00 अपराह्न तक संचालित होगा। प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों को प्रत्तिनियुक्ति के समय, मतदान से पूर्व,मतदान के दिन मतदान से पूर्व,मतदान के दौरान एवं मतदान पूर्ण होने पर किए जाने वाले कार्यो से अवगत कराया गया।
मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी के अलावा मतदान माइक्रो ऑब्जर्वर, गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि रहेंगे। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। मतदान मतपत्र व मतपेटिका के माध्यम से संपन्न होगा। मतदाता मतपत्र पर वायलेट कलर पेन से वरीयता अंकित कर मताधिकार का प्रेयोग करेंगे। मतदान केंद्र पूर्ण ध्रूमपान निषेध क्षेत्र घोषित है । मतदान केंद्र पर मतदाता की पहचान प्रथम मतदान पदाधिकारी करेंगे। उसके बाद द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतपत्र के ऊपर प्रतिपर्ण पर हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे और तृतीय मतदान पदाधिकारी फोल्ड मतपत्र,वायलेट कलर पेन मतदाता को उपलब्ध करेंगे और उन्हें वोटिंग कंपार्टमेंट में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने कहेंगे ।
मतदान के पश्चात मतदाता फोल्ड मतपत्र को मत पेटी में डाल देंगे। इस अवसर पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक ने निविदत्त मतपत्र,अभ्यक्षेपित मतपत्र, दृष्टिबाधित ,अशिक्षित ,दिव्यांग मतदाताओं के लिए साथी रखने, मतदान के पश्चात मतपेटीका सील करने ,मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा ,घोषणापत्र ,डायरी,स्टे च्यूटरी पैकेट नॉन स्टेच्यूतरी पैकेट थर्ड व फोर्थ पैकेट तैयार करने की विधि से अवगत कराया ।अंत में मतपेटिका खोलने व लगाने का हैंडस ऑन ट्रेनिंग कराया गया।