तुलसी विवाह के अवसर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम
पटना : देवोत्थान एकादशी और तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में लिट्रा पब्लिक स्कूल, मौजीपुर के मुख्य ब्रांच में महिला इमदाद कमेटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंवला, नींबू जैसे फलदार पेड़ों सहित करीब 200 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के बागवानी विभाग के उप निदेशक नितेश रॉय शामिल हुए। उन्होंने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और सभी से इस अभियान को जीवनभर जारी रखने का आग्रह किया। उनके प्रेरणादायक संबोधन से प्रभावित होकर स्कूल के बच्चों ने प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
महिला इमदाद कमेटी की सचिव पूनम चौधरी, काउंसलर वृंदा सिंह और विनीति कोचर ने भी बच्चों के साथ पेड़-पौधों के महत्व पर विचार साझा किए। काउंसलर वृंदा सिंह ने पेड़ों के साथ भावनात्मक जुड़ाव के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर चर्चा की।
स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष मेहरोत्रा की अगुवाई में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम ने बच्चों और समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया।