सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के स्थानीय मुख्य डाकघर मे बुधवार को रूपये जमा करने गई महिला का रूपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया।जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो वार्ड नंबर 13 निवासी तथा शहर के बायपास रोड भवी साह चौक निवासी कंचन देवी की 52000 से भरा थैला डाकघर के काउंटर से चोर लेकर फरार हो गए।
पलक झपकते ही चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है।थाने मे दिये आवेदन मे कहा कि कंचन देवी डाकघर में 52000 जमा कराने के लिए आई हुई थी। जहां डाकघर के काउंटर पर पैसा रखकर वह फॉर्म भर रही थे । इसी दौरान शातिर चोर ने पलक झपकते ही पैसे से भरा थेली को लेकर फरार हो गया। जब तक महिला को पता चलता तब तक शातिर चोर डाक घर से फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी पीड़ित महिला ने सदर थाने की पुलिस को दी। जहां सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।