समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण में होने वाले इस चुनाव के लिए प्रखंड के 12 पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 127 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है।
तीन दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड मुख्यालय पर भारी गहमागहमी देखी गई। नामांकन स्थल पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ बनी रही। चुनाव को लेकर क्षेत्र में उत्साह और सरगर्मी का माहौल है।
अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में बढ़ौना पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष कुणाल कुमार और राम नरेश कुंवर, साहिट पंचायत से मनीष कुमार और प्रकाश कुमार, मऊ धनेशपुर दक्षिण से राम बिहारी सिंह, राजीव प्रकाश, और रजनीश प्रकाश शामिल हैं। इसी तरह, सोठगामा पंचायत से जितेंद्र कुमार राय, मुन्ना कुमार, और राम बाबू राय ने नामांकन दाखिल किया।
हरपुर बोचहा पंचायत से सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार सिंह, और सुबोध सिंह, बंगराहा पंचायत से रेणु कुमारी, और बाजिदपुर पंचायत से धर्मशिला देवी और गणेश भट्ट ने अपनी दावेदारी पेश की है। शेरपुर पंचायत से लालबाबू चौधरी और रामसकिल चौधरी, मऊ धनेशपुर उत्तर व बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत से प्रेमशीला देवी और संतोष कुमार सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के 33 और कार्यकारिणी सदस्य पद के 127 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने और अपने पक्ष में माहौल बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।