ज्ञान किरण पब्लिक स्कूल परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विटामिन ए एवं अल्बेंडाजोल की खुराक दी गई
कार्यक्रम का उदघाटन बिहार एनजीओ संघ के सचिव व अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने किया।
समस्तीपुर: जिला के पूसा प्रखंड स्थित ज्ञान किरण पब्लिक स्कूल परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विटामिन एंजल एवं प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों को विटामिन ए एवं अल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार एनजीओ संघ के सचिव व अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समय समय पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जानी चाहिए। यह उनके शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। शिक्षिका सह सामाजिक कार्यकर्ता सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर की स्काउट गाइड कैप्टन अमृता कुमारी के मार्गदर्शन में बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई।
मौके पर बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, विद्यालय के निदेशक विभूति कुमार प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के स्वयंसेवक सुमित ठाकुर, शिक्षिका अनीषा कुमारी, मोनाली कुमारी, स्वीटी, काजल, वर्षा, कोमल, अंकिता आदि उपस्थित थे।