समस्तीपुर : जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा नगर पालिका उप निर्वाचन 2023 के लिए समाहरणालय सभाकक्ष के में ईवीएम संग्रहण दंडाधिकारियों एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी B को नोडल पदाधिकारी सह डी आई ओ आशुतोष नंदन सिंह के नेतृत्व में मतदान दिवस ऐप का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर फेस रिकॉगनाईजेशन सिस्टम (एफ आर एस) के बारे में सहायक नोडल पदाधिकारी सह जिला आई टी प्रबंधक समस्तीपुर आशुतोष कुमार के द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर उन्होंने पीसीसीपी एफ आर एस एवं पीठासीन पदाधिकारी ऐप को एंड्राइड मोबाइल में अपलोड करवाया।इसके लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने पीसीसीपी एवम् पी 3 B के कार्यों को दोहराया और कहा कि पी 3 बी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान को ऐप के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे,वे प्रत्येक दो दो घंटा पर वी टीआर का संधारण करेंगे एवम् पीठासीन पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करेंगे।
उन्होंने पीसीसीपी के मुख्य कार्य जॉइंट ब्रीफिंग के बाद आवश्यक कागजात प्राप्त कर पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल, वाहन, ई वी एम प्राप्त कर मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करना बताया,जहां सभी सामग्री पी ओ को निर्धारित समय पर हस्तगत कराने को कहा। इसके बाद मॉक पॉल प्रक्रिया से लेकर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने, विधि व्यवस्था संधारण करने,चालान,पी ओ, पोल्ड़ ई वी एम को बज्र गृह में जमा करना को मुख्य कार्य बताया।मौके पर इंस्टॉलेशन हेतु आई टी सहायक रूपक कुमार, प्रभात कुमार, सरफराज आदि ने सहयोग किया।