बिहार में बनी वेबसरीज “हीरोबाज़ है हम”
एमएक्स प्लेयर पे हुआ रीलिज, जीता लोगों का दिल
PATNA: बिहार में बनी वेबसरीज “हीरोबाज़ है हम” जो एमएक्स प्लेयर पे रीलिज हुआ है, मुजफ्फरपुर के ही स्थानीय युवा निर्माता अयान अफ़ी ने यहां के कलाकार के साथ दस एपिसोड की वेब सीरिज बनाई है जो अब एम एक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रहा है। इस सीरीज का निर्देशन महताब अजीज ने किया है वही DOP शुभम सोनू है। कलाकारों में भी अधिकांश युवा मुजफ्फरपुर के ही इन युवाओं में कई मुंबई में फिल्मों में काम कर रहे थे जिसमे लक्ष मोहन और प्रिन्स शर्मा, अयान अफी, प्रशांत परासर एवं आदित्य रंजन है। जिन्होंने इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है साथ ही अन्य कलाकार भी मुजफ्फरपुर से या आस पास के जिले के है।
जिसमे बिहार के उभरते हुए अभिनेता एक्टर पुजेश पुजारा भी कमाल का अभिनय किए है ये वेबसेरीज बिहार के गैंगबाज पे बनी है जो पैसे के लिए गलत कदम उठाते है , अभिनेता पूजेश पुजारा की बात करे तो कई सीरियल और थिएटर नाटक में काम कर चुके है । जैसे की क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट, सिरियल पयार का लुका छुपी और जी गंगा के लिए मितवा सीरियल में काम किया है ।
एक खास बाचीत में पुजेश पुजारा बताते है की अभी उनकी बहुत सारी वेवसेरिज आने वाली हैं जिसमे बॉलीवुड के दीगज अभिनेता होंगे, आपको बता दे पिता नागेंद्र तिवारी चालाते थे ट्रैक्टर और बेटे के सपनों को पूरा करवाने में पूरा साथ दिया वही पुजेश सबसे ज्यादा अपने दादा जी वकील तिवारी को अपने करियर में आगे बढ़ाने का श्रेय दिया दादा जी को मिलता था पेंशन वही भेजा करते थे अभिनय सीखने के लिए और मुंबई में रहन सहन के लिए।
पूर्वी चंपारण जिले पंडित पुर गांव पिपराकोठी परखंड के है पुजेश पुजारा तिवारी, बिहार का नाम और अपने गांव पंडितपुर का नेम रौशन करना चाहते है , पुजेश ने बताया कि पढ़ाई साइंस करने के बाद देल्ही यूपीएसी करने चला गया लेकिन यूपीएसी ना करके थियेटर ज्वॉइन कर प्ले किया, जैसे की अर्थनीन, नागमंडल, मैरेज ब्यूरो, सस्ते जहाज का सपना और फिर मुंबई काम के सिलसिले में निकला जहा क्राइम पेट्रोल जैसे बहुत सारा शो किया, मूवी में काम करने की जोड सोर से चल रही है तयारी।