समस्तीपुर: स्थानीय शिक्षा विहार भटगामा के परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख शिक्षाविद प्रो.पी. के. झा प्रेम “प्रेम” ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा शिक्षण संस्थान के उपस्थित छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत हैं कि हम अपना स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराते रहे तथा साफ सफाई पर ध्यान रखते हुए हम करोना को परास्त कर सकते हैं।
गाम घर के फेसबुक पेज से जुड़े गाम घर के ट्विटर को फॉलो करें
आज के इस स्वास्थ्य परिक्षण के संयोजक शुशांत चन्द्र मिश्र ने बताया कि आज के शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।हमारा ये संस्थान इसी तरह से समय समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करने को संकल्पित है। साथ ही सरकार के करोना गायड लाइन का अक्षर: पालन करने को तैयार हैं। शुशांत चन्द्र मिश्र ने बताया कि-आज का यह विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर धनवंतरी बायोसाइंस प्रायवेट लिमिटेड के सौजन्य से डा, हरेंद्र महतो के मार्गदर्शन में निशुल्क आयोजित किया गया जिसमें लालमणि प्रसाद,शंभू शरण सिंह, महेश्वर कुमार, मृत्युंजय कुमार,मो,आरजू आदि ने समर्पित भाव से सेवा दिया।इस अवशर पर संस्थान के शिक्षकों में वीरेंद्र प्रसाद, प्रीति प्रियदर्शिनी, मनीष कुमार आदि ने भी उपस्थित थे।