समस्तीपुर: जिले के बिभूतिपुर प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में युवा शक्ति क्लब विभूतिपुर के द्वारा प्रखंड के मोहम्मदपुर सकरा पंचायत के सरैया नदी के तट पर पानी संचित करने व जल संरक्षण हेतु युवाओं को जागरूक करते हुए युवाओं को वर्षा जल को संचित करने को शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू व संचालन मोहन कुमार ने किया। युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू ने कहा कि जल नहीं तो कल नहीं, आने वाली पीढ़ी और इंसानी भविष्य की रक्षा के लिए हमें पर्यावरण और प्रदूषण के प्रति सजग होना होगा तथा अनावश्यक जल दोहन से बचने तथा भूमिगत जल संरक्षण हेतु विभिन्न उपायों को अपनाना होगा क्योंकि जलप्रदूषण का मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
इससे शरीर में वभिन्न तरह की बीमारियां घर बना रही हैं, स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वच्छ जल मिलना जरूरी है।वही किसानों को जल संरक्षण के लिए उसका संचयन करना होगा तथा ज़्यादा पानी के प्रयोग से पैदा होने वाली फसलों के स्थान पर कम पानी से तैयार फसलों को पैदा करने पडेगा।
उन्होंने सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर विधि का प्रयोग बहाने तथा मेंढ़बंदी और अधिकाधिक पेड़ लगाने का आह्वान भी किया। साथ ही उन्होंने युवाओं को पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग छोड़ने तथा जल के अनावश्यक दोहन को रोकने का सामूहिक संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर युवाओं को जल संरक्षण व स्वच्छ पर्यावरण हेतु मुहिम चलाकर सभी को शपथ दिलाया जाएगा।
मौके पर प्रभाकर कुमार ठाकुर, मोहन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, आशुतोष कुमार, अनमोल कुमार,कोमल कुमारी, वर्षा कुमारी, समीर कुमार, स्मृति कुमारी, आयुष कुमार सहित दर्जनों युवा युवतियां मौजूद थी।