Movie-Reviewsमनोरंजनराष्ट्रीय समाचार

Yudhra; एक्शन में उलझा युधरा

कहानी ले डूबी युधरा के सिद्धांत को

Bollywood Movie Reviews
Yudhra : IMDB Critic Review
Cast -  Raghav Juyal, Malavika Mohanan, Siddhant Chaturvedi, Shilpa Shukla
Director -    Ravi Udyawar
Producer - Farhan Akhtar, Ritesh Sidhwani
Runtime 142 minutes 
RATING 2.5/5
GAAM GHAR News

Entertainment / Bollywood Movie Yudhra Reviews : युधरा (Yudhra) एक एक्शन मसाला फिल्म है जो सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है । फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है और फिल्म का निर्देशन रवि उध्यावर ने किया है । फिल्म की मुख्य भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, राघव जुयाल, गजराव राव, और राम कपूर हैं ।


फिल्म की कहानी में नया कुछ नहीं है फिल्म को एक्शन के बदौलत निकलने की पूरी कोशिश की गई है, जिसमे रवि उध्यावर पूरा तो नहीं लेकिन काफी हद तक सफल रहे हैं । सिद्धांत चतुर्वेदी युधरा की भूमिका में अच्छे लगे लेकिन कहानी में कुछ खास था ही नहीं था वहीं फिल्म का स्क्रीनप्ले भी दमदार नहीं हुई, इसका खामियाजा तो फिल्म पर पड़ेगा ही ।

यह भी पढ़ें  समस्तीपुर जिले के सात सामाजिक कार्यकर्ताओं का दल राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर जयपुर राजस्थान में बेहतरीन प्रदर्शन

फिल्म में सिद्धांत एक गुस्सैल अंडर कवर एजेंट के रूप नजर आए हैं । फिल्म में मालविका मोहनान को ज्यादा स्पेस तो नहीं मिला लेकिन जितना ही स्पेस मिला है उसमे मालविका अपनी छाप छोड़ने में सफल रही । राघव जुयाल की एंट्री देखकर आपका दिल भी ताली बजाने और सिटी मरने पर मजबूर हो सकता है लेकिन फिल्म में राघव की एंट्री थोड़ी खटकती है क्योंकि राघव की एंट्री देर से होती है । फिल्म की कहानी शुरुआत में काफी तेजी से बढ़ती है लेकिन जैसे- जैसे फिल्म आगे बढ़ती है कहानी धीमी हो जाती है जो मजा किरकिरा करती है, रही बात एक्शन की तो पिछले कुछ सालों में कई ऐसे एक्शन फिल्म आई है जिसके सामने युधरा कमजोर लगती है । इसलिए इसकी एक्शन को भी अव्वल दर्जे का नहीं कहा जा सकता है ।

यह भी पढ़ें  आकांक्षा अवस्थी, मनोज आर पांडेय, निसार खान 'दुल्हिन नं०1' में शिव भक्ति गीत की बिग लेबल पर की गई शूटिंग

फिल्म संवाद भी कोई खास असर नहीं छोड़ पाता है जो जेहन में उतर जाए । फिल्म में एक वक्त के बाद सिद्धांत का एक्सप्रेशन एक जैसा दिखने लगता है जो उबाऊ है, सिर्फ एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का तड़का लगाकर ही फिल्मी नैया को पार लगाने की भरपूर कोशिश की गई है । रही बात फिल्म संगीत की तो फिल्म संगीत एवरेज है और फिल्म के गाने जेहन में उतरने में कामियाब नहीं हो पाई । कुल मिलाकर अगर आप एक्शन के दीवाने हैं तो फिल्म जरूर देख सकते हैं । फिल्म को 2.5 स्टार मिलना चाहिए । (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

यह भी पढ़ें  प्रणव वत्स का एक और धमाका "ज़ुबाँ कहे अलविदा" का पोस्टर रिलीज़

Ashok Ashq

Ashok ‘’Ashq’’, Working with Gaam Ghar News as a Co-Editor. Ashok is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button